Tata motors भारत मै सब कंपनियों से ज्यादा Electric Car बेच रही है Tata motors के इलेक्ट्रिक कारें कमाल के परफॉरमेंस मिलती है कुछ दिन पहले टाटा ने अपने कैंपेक्ट सेडान Tigor EV को electric अवतार मै निकाला जिसे लोगो ने खूब पसंद किया है इस कार मै आप को सभी टेक्नोलॉजी के साथ ऐडवांस फीचर भी मिल जाता है आईए जानते है इस कार के बारे मैं और इस कार की रेंज और कीमत
Tigor EV के बारे में जानते है।
बैटरी 26kWh Li-lio
चार्जिंग टाइम 9.4 घंटे
रेंज 315km
टॉप स्पीड 125km/h
कीमत स्टार्टिंग 12.49 लाख (ऑन रोड)
टॉप मॉडल 13.75 लाख
2024 Tata Tigor EV मै आप को बढ़िया रेंज के साथ नया टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते है । Tigor EV मै मिलती है 26kWh का लिथियम बैटरी वह भी पावरफ़ूल सिंगल मोटर के साथ इस मोटर और बैटरी के साथ यह गाड़ी 315km की रेंज और 74hp और 170 NM के साथ चलने मै सक्छम है
इतनी पावर के साथ Tata Tigor EV 129km की स्पीड आराम से पकड़ लेगी Tigor EV की लुक और शानदार डिजाइन के साथ हर जगह चलने मै सक्षम है और आप को इस गाड़ी के साथ चार्जर भी दिया जाता है जो इस गाड़ी को 9 घंटे मै फूल चार्ज कर के दे देता है
सेफ्टी के साथ ऐडवांस फीचर
Tata Tigor EV
Tata Tigor EV मै आप को एक से बड़ कर एक एडवांस और नया टेक्नोलॉजी के साथ फीचर भी मिलते है जैसे, ABS पुश बटन स्टार्ट, 6एयर बैग, आलय व्हील, किलेश एंट्री, स्टीरिंग कोट्रोलर,एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और भी बहोत कुछ फीचर मिलते है।
Tigor EV ki sabse अच्छी बात यह है की यह ग्लोबल NCAP में 4- स्टार के रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब यह है की इस गाड़ी का सेफ्टी फीचर है यह गाड़ी सैफ है इस electric car को आप अपने रोज के कामों के लिए अच्छी से इस्तेमाल मै ले सकते है इस गाड़ी का फूल इंजॉय ले सकते है।
जानये इस की कीमत
इस नई Tigor EV के 4 variant है जैसे की
1. Tigor EV XE, ₹ 12.49 Lakh
2. Tigor EV XT, ₹ 12.99 Lakh
3. Tigor EV XZ PLUS, ₹ 13.49 Lakh
4. Tigor XZ PLUS LUX, ₹ 13.75 Lakh
इन चारो की परफॉरमेंस बहोत ही अच्छी है और इन सब कारो की प्राइज की बात करे तो प्राइज भी सब की टॉप मॉडल से लेकर डाउन मॉडल के रेट मै 1.25 लाख का डिफिरेंट है।
Tata Nexon ev फेसलिफ्ट भारत मै लॉन्च हो गई कीमत रेंज बैटरी के बारे मैं जान
Tata Nexon ev भारत में लॉन्च हो गई है और इस गाड़ी की कीमत जानते है की कितना है 14.74 Lakh से लेकर टॉप मॉडल की कीमत है 19.94 Lakh के बीच मे रखी गई है इस मॉडल की कार सबसे ज्यादा बिकने वही Electric Car बन गई है भारत में अब इस कार की बुकिंग भी चालू हो गई है आप से बुक कर पाएंगे। आइए जानते है कोन से मॉडल की क्या कीमत है।
वेरिएंट वॉयस कीमत।
इसे तीन मॉडल मै बनाया गया है जो की इस तरह है कीमत जैसे की
Nexon Creative Plus। – 14.74 Lakh
Nexon Fairless – 16.19 Lakh
Nexon Fearless Plus – 16.69 Lakh
Nexon empowered। – 17.84 Lakh
Nexon empowered Plus – 19.94 Lakh
Tata Nexon ev की बाते।
कीमत _ ₹14.74 Lakh ऑन रोड
किस से चलेगी _ इलेक्ट्रिक
कितने लोग बैठ सकते है _ 5 सीटर
माइलेज _ 387
गियर _ automatic
Tata Nexon ev रिलीज डेट।
टाटा मोटर्स ने Naxon ev को 14 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया था ।
इंटीरियर।
नई Tata Nexon ev के इंटीरियर में 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले सिस्टम दिया गया है, मोबाइल वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ में 12.3 इंच का डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है, वायरलेस चार्जर, जेबियल स्पीकर सिस्टम, 45watt tipe c चार्जर दिया है सिंगल पेन सनरूफ, और 360 डिग्री कैमरा के साथ मिल रही है साथ मै इसे ओटीए अपडेट्स भी मिलेगा।
बैटरी और रेंज।
नई Tata Nexon ev फेसलिफ्ट 30kWh और 40.5kWh यूनिट के दो बैटरी पेक के साथ अति है 325 किमी 465 किमी की रेंज दे सकती है साथ ही इस कर को चार्ज करने के लिए बोहोत सी सेवावे दी गई है जैसे की 15kw चार्जर 7.2 का घर वाला चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर दिया गया है ।
सेफ्टी।
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।
Tata Nexon ev Car कैसी है।
अच्छी बाते
1.टाटा नेक्सन ईवी में बहुत सारे फीचर मिल जाते है
2. टाटा ने कहा है की 8.10 सेकंड में यह कार 0.100 किमी परती घंटे में पहुंच सकती है।
3. इसे रोज के कामों में लेना बहुत ही अच्छी साबित हो गई क्यों के पेट्रोल डीजल के दाम भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है
टाटा नेक्सन ईवी कार में आप को 7 रंगो मै मिल जाएगी जैसे की प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, इंटेन्सी-टील और एम्पावर्ड ऑक्साइड