महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 कीमत। और फीचर्स माइलेज
आप को तो पता ही है की महिंद्रा स्कॉर्पियो जब से स्कॉर्पियो सीरीज निकाला है एक से बढ़ कर एक मॉडल निकाला और निकलते ही जा रहा है चालों कुछ महिंद्रा स्कॉर्पियो टॉप मॉडल प्राइस S11 के बारे मैं जानते है
महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 की कीमत।
Rs 17.06 lakh (रोड प्राइज)
स्कॉर्पियो S11 एमटी 7s
महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 एमटी 7s टॉप मॉडल है और इस टॉप मेडल की कीमत ₹17.06 lakh है। महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 को आप 5 रंगो मै देख पाएंगे आप को बता दे की इन पांचों कलर का ये नेम है। एवरेस्ट व्हाइट, डिसेट सिल्वर, नपोली ब्लैक, मोल्टन रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे ।
फीचर्स।
महिंद्रा स्कॉर्पियो S11 मै आप को ओवर स्पीड चेतावनी मिल जाएगा जैसे की अगर आप का गाड़ी 80 किमी परती घंटे के हिसाब से चलती है तो आप को 1 बिप सुनाई देगा अगर आप 120 किमी प्रति घंटा से ज्यादा चलाते है तो आप को अधिक बीप देने लगता है अगर हम स्कॉर्पियो s11 की बात करे तो हमे इस गाड़ी में दो एयर बैग मिल जाते है दोनो एयर बैग फ्रंट सीट मै है और इस मै आप को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिल जाता है। और सीट बेल्ट वार्निंग भी मिल जाएगा
ब्रेकिंग सिस्टम मै आप को सिर्फ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा ।
लॉक्स और सिक्योरिटी
इंजन इमोबिलाइजर, हां
सेंट्रल लॉकिंग रिमोट
स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, हां
चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हां
आराम और सुविधा
एयर कंडीशनर। हां
आगे की तरफ एसी। कोमन फैन स्पीड कंट्रोलर
हिटर। हां
संवाइजर्स पर वेनिटी मिरर। सिर्फ ड्राइवर के लिए
केबिन बूट एक्सेस। हां
एंटी ग्लेयर मिरर। हां
पार्किंग एसिस्ट। दिशानिदेश के साथ कैमरा
पार्किंग सेंसर। पीछे की तरफ
क्रूज। हां
हेडलाइन और एगनिशन पर रिमाइंडर। हां
स्टार्ट बटन। नहीं
स्टीरिंग एडजेस्टमेंट। टील्ट
12v पावर आउटलेट्स। 1
इंटीरियर।
सनरूफ। नहीं
रूफ पर जुड़ा एंटीना। हां
लाइटिंग
हेड लाइट । एलईडी
फॉलो मि होम हैडलाइट। हां
टेल लाइट्स। एलईडी
डे टाइम रनिंग लाइट्स। हेलोजन
फॉग लाइट्स। सामने हेलोजन
पडल लैंप्स। हां
केबिन लाइट। आगे और पीछे
हेड लाइट एस्जेस्टर। हां
कंपनी वारेंटी बैटरी
बैटरी वारंटी 2 साल
वारंटी किलोमीटर। 75000km
कम्योकेशन और मनोरंजन
स्मार्ट कनेक्ट एंड्रॉयड और एप्पल दोनो | हां
Mahindra ने Scorpio classic के दो वेरिएंट
Mahindra ने हाल ही में स्कॉर्पियो क्लासिक के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है ये दोनो को suv की कीमत में लॉन्च किया है mahindra Scorpio classic के दोनो वैरिएंट के ये नाम है Scorpio S और Scorpio S11 इसको दोनो नाम से ही बेचा जाएगा।
Scorpio classic S की कीमत क्या है?
Mahindra Scorpio classic S की एक्स शोरूम की कीमत 11.99 लाख रखा गया है
इंजन और माइलेज
मेकेनिकल रूप से इस कार के इंजन को अब एलिमुनियम से बनाया है एलिमुनियम के इंजन बनाने से कार की वजन भी कम हो गया है पिछले वाले इंजन के मुकाबले में इस इंजन की वजन 55 किलो कम है Mahindra Scorpio classic में 2.2 GEN 2 mHowk डीजल इंजन बना के पेश किया है। यह इंजन ज्यादा से ज्यादा 132 ps का पावर और 300mn का पिक तारक जनरेट कर सकते हैं। महिंद्रा कंपनी का कहना है की पहले के मुकाबले में यह इंजन 14 प्रतिशत के ज्यादा माइलेज देसकता है और पहले के मुकाबले में यह इंजन 50 प्रतिशत हल्का है
Scorpio classic का कंट्रोल होगा और बेहतर
Mahindra ने MTV-CL डेंपर्स को चारो और से स्टर्टस को जोड़ा है। इसके साथ ही सस्पेंशन को री ट्यून किया गया है महिंद्रा ने स्टीरिंग को अभी पहले से बेहतर बनाया है ताकि इसे हैंडल करना और भी आसान हो जाए।
लुक और डिजाइन।
पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो मिलता है। एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं। पीछे की तरफ, एसयूवी में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही एसयूवी में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स।
केबिन की बात करें तो, नई Scorpio Classic में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम है। इसमें 9.0-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉइड पर चलता है। यह स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हैं। डैशबोर्ड में अब वुडन इंसर्ट हैं और केबिन को ब्लैक और बेज रंग के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। स्टीयरिंग व्हील को अब लेदर फिनिश और पियानो-ब्लैक इंसर्ट मिलता है। सीटें भी नई हैं और फैब्रिक की बनी हुई हैं, लेकिन नए पैटर्न के साथ पेश की गई हैं।
कलर ऑप्शन
नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।
लेटेस्ट फीचर्स लिस्ट
फीचर्स लिस्ट के बारे में बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में कुछ कम कुछ ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, ईबीडी के साथ एबीएस, एंटी-थेफ्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। वहीं, स्कॉर्पियो-एन में 7-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक प्रीमियम 3 डी सोनी साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलता है।