Ather 450s अथर कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और यह स्कूटर देखने में पूरी तरह Ather 450X की तरह है और एथर 450s की कीमत 1.30 लाख रुपए है आइए जानते है एथर 450s के बारे में
Ather 450s की रेंज टॉप स्पीड
एथर 450s में 2.9kWh की बैटरी दिया गया है। जो इस स्कूटर को 115 km की IDC रेंज देता है यह स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 0.40 kmph प्रति घंटा का स्पीड दे देता है वही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है
credit;bikewale.com
Ather 450s की कीमत में गिरावट
Ather Energy ने अपने नए मॉडल 450s की कीमत को घटाने की को घोषणा की है भारतीय बाजार में अपना पकड़ बनाने के लिए एथर कंपनी ने 450s मॉडल में 20.000 हजार रुपए कम करने की घोसना किया है। काम करने के बाद electric scooter की कीमत 1.09 लाख रुपया एक्स शोरूम बेंगलुरु हो गया है वही दिल्ली में इसका एक्स शोरूम की कीमत 97,500 हजार रूपए हो गया है
इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले से एक pro pack ऑप्शन के साथ आता है। जिससे इस स्कूटर बहुत जायदा फीचर से जोड़ता है। Ather ने प्रो पेक के साथ आने वाले 450s की कीमत को भी 25,000 हजार रूपए काम कर दिया है
Ather 450s की बैटरी चार्ज टाइम
एथर 450s में 2.9kWh की बैटरी दिया गया है। जो इस स्कूटर को 115 km की IDC रेंज देता है यह स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 0.40 kmph प्रति घंटा का स्पीड दे देता है वही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है। और इस 450s में 5.4kW की पावर और Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इसमें चार्जिंग टाइम की बात करे तो सिर्फ 6 घंटा 36 मिनट में 0.80 पार्टिसत चार्ज हो सकता है। Ather Grid की फास्ट चार्जर से 1.5 किमी प्रति मिनट चार्ज हो सकता है।
एथर की घटी हूवी कीमत से साथ Ather 450s अब सिर्फ chetak premium, ही नही बल्के chetak urban को भी टक्कर दे सकता है। इसके इलावा भी 450s की कीमत कम होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.23 लाख रुपए के सुरुवती कीमत वाले TVS iQube और 1.20 लाख रुपए की सुरुआती कीमत वाले Ola S1 pro के सामने भी मजबूती से उभरेगा