Kinetic ने लॉन्च किया अपना नया इलैक्ट्रिक स्कूटी Zulu, 100% चार्ज पे दोडेगा 104km, टॉप स्पीड है कमाल की
Kinetic Zulu Electric scooty , मार्केट मे नया Kinetic Zulu को लॉन्च कर दिया है। यह इलैक्ट्रिक स्कूटी (Electric scooty) की कीमत 1 lakh रूपए से भी कम है और यह स्कूटी फूल चार्ज में देती है 104 किलोमीटर से तक चलता है।
credit.zigwheels
Kinetic Zulu Electric scooty , इलेक्ट्रिक गाड़ी बना ने वाली कंपनी Kinetic Green ने भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटी को लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने बाजार में हाल ही में Kinetic Zulu को लॉन्च किया है। इस electric scooter की कीमत 1 लाख रूपये से भी कम है और यह फूल चार्ज में 104 किलोमीटर तक चल सकता है आप को पता ही है की भारतीय बाजार में पहले से ही बहोत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटी मोजोद है ऐसे मैं Kinetic Zulu को लॉन्च किया है और यह स्कूटी Ala Ather को टक्कर देसकता हैं। हालाकि मार्केट मे कई सारे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मजोद हैं इसी लिए कंपनी ने Kinetic Zulu की कीमत को 1लाख से कम है।
Kinetic Zulu के बूट में भी मिलती है लाइट
Kinetic Zulu स्कूटी में 2.27kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी और कंपनी की और से दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटी का ग्राउंड किलिरियनस बहुत ही अच्छा है और स्कूटी में led DRLS दिए गई है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की खास बात यह है की बूट में भी आप को लाइट देखने को मिल जाएगा। वही अगर फीचर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में डिजिटल स्पीड मीटर मिलता है और आगे में बैग हुक भी दिया गया है वही Kinetic Zulu ने साइड स्टेंड सेंसर दिया गया हैं इसके इलावा ऑटो कट चार्जर ,आगे और रियर डिस्क ब्रेक , फ्रंट में समान रखने के लिए स्टोरेज भी दिया गया है इसके इलावा भी इस स्कूटी में आप को 6 अलग अलग कलर का ऑप्शन मिल जाएगा
Kinetic Zulu की टॉप स्पीड क्या है?
Kinetic कंपनी के वेबसाइट पर मजूद जानकारी के मोताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सुरूवती कीमत एक्स शोरूम कीमत 94,990 हजार रूपए है और इस स्कूटी में 60 kmph की रफ्तार टॉप स्पीड देता है इसके इलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप रेंज 104किलोमीटर है और फूल चार्ज करने में आप को 5 घंटे लग जाएंगे
Kinetic Zulu की बैटरी और रेंज
Kinetic Green Zulu की लंबाई 1.830mm चौड़ाई 715mm और हाईट 1.135 का है और इसके टायर 1.360mm का है और 160mm का ग्राउंड किलिरियेंस मिलता है इस इलेक्ट्रिक का वजन 93 किलोग्राम है और इस स्कूटी में 160 किलोग्राम का सामान को ले सकते है इसके ऊपर।
Zulu में 2.27 kWh लिथियम एयोन बैटरी की पावर मिलता है, जो इस इलैक्ट्रिक स्कूटी के साथ कनेक्ट है अगर परफॉरमेंस की बात करे तो एक बार में फुल चार्ज करने पर यह Kinetic Zulu इलेक्ट्रिक स्कूटी 104 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी / घंटा आइए
Credit,Zigwheel
500 में बुक कर पाएंगे Kinetic Zulu को
Kinetic कंपनी की और से दी गई जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को ग्राहक सिर्फ 499 रूपए की कीमत में बुक बुक कर पाएंगे हालाकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सुरावती सोरूम की कीमत 94.990 हजार रखा गया है और यह बात भी आप को बताते चलो की कंपनी आप को बुकिंग फीस वापस कर देती है
Kinetic Zulu का किनसे है मुकाबला
Kinetic Zulu आगे टेलिस्कोपिंग फोर्क और पीछे दो शोक अब्जोर्व के साथ आता है वही देखे तो आगे और पीछे दोनो तरफ डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे। भारत में इसका मुकाबला Okinawa PraisePro और Ola S1 X+ जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से सीधा होगा अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेना
चाहते है तो आप सीधे इस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट और ऑथराइड डीलरशिप से बुकिंग कर सकते हैं Kinetic Green कंपनी का कहना है की अगले ,5 सालो में 10लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़िया बेचने की उम्मीद रखते है कंपनी का कहना है की वह अगले साल Luna ka electric वर्जन e Luna और दूसरे हाई परफोर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटी को लॉन्च करेगी।