Ola S1 Pro 2 Gen की कीमत और फीचर्स: ओला ने बाजार में एक से बढ़कर एक इलैक्ट्रिक टू व्हीलर को निकाला है जो मार्केट में बहुत पसंद किया जा रहा है आप को बता ते चलो के ओला ने इस साल एक कमाल की स्कूटर को लॉन्च किया है जिसे आप देखेंगे तो फिदा हो जाएंगे आज हम ओला एस 1 प्रो के फीचर्स रेंज कीमत और बैटरी पावर के बारे में बताएंगे
Ola S1 Pro Gen 2 की कीमत और फीचर्स
credit,bikewale
इंडिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ओला ने अब ओला एस 1 प्रो 2 जेनरेशन मॉडल कोऔर भी बेहतर फीचर रेंज बैटरी और सेफ्टी के साथ लॉन्च किया है।
Ola S1 Pro price
ओला ने इस स्कूटर की कीमत 1.47 लाख रुपए की एक्स शोरूम के प्राइस के साथ लॉन्च किया है
credit,ola Electric
Ola S1 Pro Gen 2 में 4 kWh लिथियम आयन बैटरी दिया गया है, जिसे एक बात चार्ज करने के बाद आप उसे 195 किलोमीटर तक चला सकेंगे कंपनी का कहना है की इको मोड में इस स्कूटर की रेंज 180 km की और नॉर्मल मोड में 143 km तक की रेंज देगी। इस स्कूटर को अगर आप घर में चार्ज करेंगे तो आप को 6.5 घंटे में फुल चार्ज की या जा सकता है ओला एस 1प्रो की टॉप स्पीड की बात करे तो 120kmph की स्पीड तक की मात्र 2.6 सेकंड में 0.40kmph की स्पीड से चल सकती है इस गाड़ी में आप देख सकेंगे की इस में हाइपर स्पोर्ट्स इको और नॉर्मल जैसे राइडिंग मोड दिया गया है। बाकी इस में पार्किंग एसिस्ट रिवर्स मोड 7 inch की टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल ब्लू टूथ जीपीएस सिस्टम ऐप कंट्रोल जैसे और भी फीचर्स दिए गए है।
Ola S1 Pro फीचर्स
रेंज। 195km
वजन। 125 किलोग्राम
टॉप स्पीड। 120km/hr
बेट्री वारंटी। 3year or 40.000 km
मोटर पावर। 11000
मोटर। mid drive IPM
रोड साइट एसिस्टन। YES
जियो फेसिंग। YES
एंटी थीफ अलार्म। YES
कॉल एंड मैसेजिंग। YES
लो बैटरी अलर्ट। YES
नविगसन एसिस्ट। Yes
आगे की ब्रेक। डिस्क
पीछे की ब्रेक डिस्क
बाडी टाइप। इलेक्ट्रिक स्कूटी
credit, Ola Electric
अब MoveOs4 को लोगो को बताया है
आप को बता दे की ओला इलेक्ट्रिक ने मूव ओएस 4 भी कस्टमर से इंट्राड्यूज कर रहे है जिससे ओला के सारे कस्टमर को बहुत सारे फायदे मिलेंगे। Move OS 4 में आप को 20से जायदा नई फीचर्स देखने को मिलेंगे और 100 से जायदा एन्हेंसमेंट देखने को मिलेंगे। अब इस मैं ओला मैप्स, हील डिसेंट, फाइंड माय स्कूटर, एचसी रूटिंग, लोकेशन, मेगाफोन, कोसार्ट मोड, कैस्टमाइजेबल स्कूटर साउंड, जियो एंड टाइम फेसिंग, थेफ्ट/टॉय/फॉल डिटेक्सन, टेक मि होम लाइट्स, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर, राइड एंड एनर्जी, कॉल फिल्टर, बायोमेट्रिक अनलॉक, डार्क मोड और स्कूटर लोकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने क्या कहा?
Ola S1 Pro Gen 2 की डिलेवरी सुरू होने के मौके पर ओला के कंपनी ने कहा कि हमे हमारी फ्लेगशिप स्कूटर S 1 Pro Gen 2 की बिक्री शुरू होने में हमे बहुत हिब्ज्यादा खुशी हो रही है ओला के स्कूटर्स की सफलता को देखते होवे।
Ola S1 Pro Gen 1और Ola S1 Pro Gen 2 mai kya फर्क है
credit,Ola Electric
1, पालेटफार्म में अंतर
ओला S1 प्रो के पुराने मॉडल Gen 1 पालेटफार्म में बनाया गया है और इसका नया मॉडल Gen 2 में बनाया गया है पुराने Gen 1 और नए Gen2 में बहुत फर्क है जैसे की इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) को घटा दिया है। Gen 1 में 10 ECU का इस्तेमाल किया जरा था जबकि GEN 2 में इसे घटा कर 5 ECU कर दिया गया है। Gen 2 में वायरिंग को 40 परतीसत कम कर दिया है और अगर वजन की बात करे तो वजन भी 8 परसेंट घटा दिया है। Gen 2 में जो भी समान है जैसे फ्रेम बॉडी सब को पहले से ज्यादा मजबूत और हल्का कर दिया गया है।
2, बैटरी में भी अंतर
अगर हम पहले ओला एस 1प्रो और नए मॉडल की बैटरी पेक की बात करे तो दोनो का बैटरी 4kWh की है। लेकिन पहले से ज्यादा नए मॉडल की बैटरी है और देने बैटरी में जबरदस्त अंतर देखने को मिलेंगे। अगर हम पुराने मॉडल के बैटरी की बात करे तो इस में 8.5kW की पावर दिया गया था वही अगर हम नए मॉडल की बैटरी की बात करे तो नई वाले बैटरी में 11kW का पिक पावर मिल जाता है मतलब यह है के दोनो बैटरी में 2.5 kW का पावर डिफरेंट मिल जाता है।
3, स्पीड में भी अंतर
Ola S1 Pro के नई मॉडल और पुराने मॉडल की बात करे तो दोनो में काफी अंतर देखने को मिला है पुराने ओला एस 1 प्रो gen 1 की टॉप स्पीड 116km/h है। वही नई वाले gen 2 एस 1 प्रो की टॉप स्पीड बढ़ाकर 120km/h कर दिया गया है। वही अगर हम पुराने मॉडल को जहा 0 से 40km/h की स्पीड के लिए 2.9 सेकंड लगता था वही नई वाले मॉडल में 2.6 सेकंड में 0 से 40km/h हो गया है
4, रेंज में अंतर देखे
Credit,Ola Electric
पुराने Gen 1 और नए Gen 2 एस 1 प्रो में भी रेंज में काफी अंतर देखने को मिल जाएगा वही अगर हम Gen 1 मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 181km है वही नई Gen 2 के मॉडल में बढ़ा कर 195km कर दिया गया है। अगर हम चार्जिंग की बात करे तो नई Gen 2 में पुराने के मुकाबले में ज्यादा टाइम लगेगा पुराने Gen 1 में होम चार्जर में अगर चार्ज करेंगे तो 6.30 घंटे लगेंगे वही नई Gen 2 के नई मॉडल में 7.40 घंटे लगेंगे 1.20 घंटा बीस मिनट का अंतर है बाकी फीचर्स सेम है।
5, डिजाइन और बॉडी में अंतर
Gen 1 और Gen 2 S 1 प्रो मॉडल में कुछ स्ट्रक्चर्स चेंजेस भी देखने को मिलेंगे जैसे की पहले इस स्कूटर के आगे में सिंगल साइड मोनोशोक मिल जाता था अब उस मोनोशॉक को हटा कर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोकस लगा दिया है। हाला की पुराने मॉडल में सिंगल साइड मोनोशॉक मिलता था वही अब नई वाले मॉडल में भी सेम ही देखने को मिल जायेगा बाकी चार्जिंग लीड कैप मैं कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
6, कीमत में 7500 का अंतर
Gen 1 की पुरानी और Gen 2 S 1 प्रो के नई मॉडल में की बदलाव देखने को मिलते है जिसके वजह से इन की कीमतों में भी अंतर मिल जाता है Gen 1 की एक्स शोरूम की कीमत 139.999 रुपए है इस स्कूटर को आप 3,099 की मंथली EMI में भी खरीद पाएंगे। वही Gen 2 मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 147.499 रूपए है इस electric scooter को भी आप 3,299 रुपए की EMI में खरीद पाएंगे। फिलहाल पुराने Gen 1 model की बॉकिंग अभी भी चालू है।