Royal Enfield Himalayan 450 की फीचर्स कीमत और रेंज, Royal Enfield Himalayan 450 Price

 Royal enfield himalayan 450Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield परफॉरमेंस  बाइक बनाने में बहुत माहिर है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) को अपने खिरीदारो से नई Royal Enfield Himalayan 450 मॉडल की जबरदस्त रिस्पॉन्स से खुश होकर कंपनी ने अब भारतीय बाजार में नया मोटरसाइकिलों की रेंज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक नया बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है 450cc प्लेटफार्म विकसित कर रहीं है। जिसका इस्तेमाल हिमालयन की नईऔर एक नेकेड बाइक के साथ और पांच मोटरसाइकिलों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके इलावा भी Royal Enfield विसव  स्तर पर अपना 650cc की मोटरसाइकिल की रेंज का विस्तार करने का सोच रहा है।

 

Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत

 

देश के सबसे अच्छे बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने बहुत ही लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार अपनी सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बाइक Royal Enfield Himalayan 450 ने नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। इस नई Royal Enfield Himalayan 450 की सुरुवाती कीमत 2.69 लाख रूपये एक्स शोरूम रखा है यह सुरुवाती कीमत है यह कीमत 2024 में कंपनी बढ़ा भीं सकता है।

Royal Enfield Himalayan 450

 आप को यह भी बता देते है की अपने पहले मॉडल से जायदा महंगा है। हिमालयन 411 की कीमत 2.15 लाख रुपया से 2.30 लाख रूपये के बीच थी। इससे हमे यह मालूम होता है की हिमालयन 450  54.000 रूपये ज्यादा महंगा है। कंपनी ने बाइक में दिए गए अपडेट की वजह से बाइक को महंगा किया है। हिमालयन 450 पूरी तरह पुराने वाले बाइक से अलग है इस हिमालयन में नई इंजन नई डिजाईन और कई सारे नए और एडवांस फीचर्स भी दिया गया है

 

किया है खास इस हिमालयन 450 में ?

 

यह नई हिमालन की फ्यूल टैंक राउंड आकार के साथ आता हैपहले मॉडल में रेक्टेंगुलर आकार का  फ्यूल टैंक था फ्यूल टैंक का डिजाइन बदलने से इसकी छमता भी बढ़ गई। इसमें पहले 15 लीटर फ्यूल लेता था अब इसमें 17 लीटर फ्यूल आप भर सकते है। कंपनी ने हेडलाइट इंटॉरमेंट कलस्टर , फ्रेम और सीट की डिजाइन भी बदल दिया है। इसके इलावा भी साइड पैनल फ्रंट और बैक में फेंडर्स भी दिया गया है। कंपनी अब इसमें हर जगह एलईडी लाइट ही लगाएगा।

 

इंजन, पावर और एस्पेसिफिकेशन

Royal Enfield himalayan 450

Royal Enfield ने हिमालयन में एकदम नया 452cc की छमता सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल इंजन दिया गया है। जो लगभग 40 bhp का पावर जनरेट करता है और 40 Nm का पिक टार्क जनरेट करता है। पुरानी वाली हिमालयन में 411cc की ऑयल कुल इंजन लगाया गया था। जिसकी छमता महज 24.3 bhp का पावर जनरेट करता था नए हिमालयन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है उसके साथ ही एसिस्ट और स्लीपर क्लच फंक्शन भीं देखने को मिल जाएगा नेक्स्ट जेनरेशन हिमालयन का वजन 394 किलोग्राम हो सकता है।

Leave a Comment