Simple Dot One electric scooter की टॉप स्पीड, सिंपल डॉट वन की कीमत क्या है

Simple Dot One electric scootercredit; simple energy

Simple Dot One electric scooter ने अपने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया है इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पे यह स्कूटर 151 किलोमीटर की रेंज देगा यह कंपनी का दावा है

 

Simple Dot One Launched

 

पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी वेरिएंट बाजार में पेश किया है जिसमे एथर का 450एस, ओला का S 1 प्रो और ओला का एस 1 एक्स का भी लॉन्च शामिल है। इसके बाद सिंपल डॉट वन भीं इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99.999 रुपए में एक्स शोरूम बैंगलोरू की कीमत में लॉन्च किया गया है।  जनवरी 2024 में कंपनी इस स्कूटर की नई कीमत की एलान करेगी।

 

Simple Dot One electric scooter जाने रेंज और इसकी वेरिएंट

 

Simple Energy ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। सिंपल डॉट वन की बैटरी फिक्सड से लेस है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज दे पाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार कलर का ऑप्शन दिया गया है। जिसमे से यह है नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू, और ब्रेजेन ब्लैक, में खरीद पाएंगे। सिंपल डॉट वन में 750W चार्ज के साथ आएगा। कंपनी का यह कहना है की इसकी सबसे पहले बिक्री बेंगलुरु से शूरु किया जाएगा। उसके बाद ही दूसरे शहरों से डिलेवरी शुरू किया जाएगा।

simple dot one

Simple Dot One की स्पेसिफिकेशन

 

Simple Dot One electric scooter की परफोर्मेंस की बात करे तो यह 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी परती घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। इस में 3.7 kWh का बैटरी पेक दिया गया है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 151 किमी की रेंज दे देता है जोकि कंपनी का दावा है। इस electric scooter में एक 8.5 किलोवाट 11.4bhp का इलेक्ट्रिक मोटर लगा दिया गया है जो की 72nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर पाएगा। कंपनी का यह भी कहना है की यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किलोमीटर परती घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है

 

सिंपल डॉट वन की हार्डवेयर

 

सिंपल डॉट वन में चार रेड मोड्स, इको, राइड डेश और सोनिक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनो टायरो में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। यह 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरो वाले 12 इंच के ऑलोई व्हील्स भी दिया गया है। इस स्कूटर को स्टोरेज की छमता 35 लीटर दिया है इस स्कूटर की वजन 126 किलोग्राम है।

 

फीचर्स

 

Simple energy कंपनी का यह प्रीमियम स्कूटर में 7 इंच टच स्क्रीन इंस्टोमेंट स्क्रीन दिया है। जो की एथर 450s aur ola S1 pro और इस जेसे और भी कंपनियों में देखने को नहीं मिल पाएगा। इस में आप को मोबाइल कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाएगा

कुछ फीचर्स और

मोटर,     8500W

रेटेड पावर,  4500 W

मैक्स टॉर्क,    72Nm

राइडिंग रेंज,   151 km

टॉप स्पीड,    105 kmph

राइडिंग मोड्स,   इको, राइड, डैश, और सोनिक

बैटरी चार्जिंग टाइम,     4 घंटा

फास्ट चार्जिंग,   हां

ग्राउंड क्लेरेंस,   164.5 mm

लेंथ,   1907

व्हीलबेस,

Leave a Comment