550km की धासू रेंज में होगी Maruti Suzuki EVX, काफी कम कीमत में
भारत में बढ़ती मंहगाई को देखते हुए Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी कंपनी की और से चार वेरिएंट में फोर व्हीलर कार को ग्लोबल लेवल में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और ग्राहक के डिमांड पर इस SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आप को तो पता ही है की मारूति सुजुकी कंपनी एक पुरानी कंपनी है और भारत में इस कंपनी की काफी लोकपीर्यता है। और यह कंपनी ने भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लांच किया है उन करो में रेंज डिजाइन फीचर्स सब बहुत ही शानदार है। आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक कर के बारे में के क्या है इस कार में खास फीचर्स दिया गया है।
Maruti Suzuki EVX की फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में आधुनिक तकनीक को देखते हुए इस कार में एडवांस फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल स्पीड मोटर, एलईडी डिस्प्ले, ओडोमीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्टोमेंट, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले,एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जेसे फीचर्स दिए गए है। हालाकि अभी इस कर के बारे में पूरी तरह से जानकारी निकल कर नही आई है। लेकिन आने वाले दिनों में उने भी अपडेट कर दिया जाएगा।
Maruti Suzuki EVX की एडवांस फीचर्स
इस Electric Car में सेफ्टी फीचर के तौर पर इस कार में आपको स्टीरिंग डिस्प्ले, 350 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, पावर एसी, पावर मिरर, पावर विंडो, एयर बैग, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हेलोजन लैंप, बैक लाइट, डिजिटल एंटीगेटर जेसे सुविधाएं दिया गया है
Maruti Suzuki EVX की टॉप स्पीड
इस कार को बेहतर वेरिएंट में भारतीय बाजार में इस कार ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है की इस कार में शानदार रेंज के साथ और एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिल सकता है। अगर हम इस कार की माइलेज की बात करे तो 550 किलोमीटर चलेगी एक बार फुल चार्ज करने पर वही टॉप स्पीड 140 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी
Maruti Suzuki EVX की बैटरी फीचर्स
Maruti Suzuki EVX Electric कार में दो बैटरी वेरिएंट देखने को मिल सकती है। पहला ऑप्शन में 60 Kwh लिथियम बैटरी पेक के साथ आयेगी और वही दूसरा ऑप्शन में 50 Kwh का छोटा बैटरी पेक देखने को मिल जाएगा। जो BLDC मोटर के साथ जोड़ी जाएगी। अगर हम मोटर के परफोर्मेंस की बात करे तो 7Kw बताई गई है।